Delivery Workers Nationwide Strike: न्यू ईयर पर कहीं आप ऑनलाइन ऑर्डर के भरोसे तो नहीं! देशभर में स्विगी, जोमैटो, अमेज़न, सहित कई डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल पर, ये है वजह

दिल्ली समेत देशभर में आज डिलीवरी वर्कर्स ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है।

Delivery Workers Nationwide Strike: न्यू ईयर पर कहीं आप ऑनलाइन ऑर्डर के भरोसे तो नहीं! देशभर में स्विगी, जोमैटो, अमेज़न, सहित कई डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल पर, ये है वजह

Delivery Workers Nationwide Strike/ image source: x

Modified Date: December 31, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: December 31, 2025 11:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • देशव्यापी डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल
  • 1 लाख वर्कर्स ऐप लॉगआउट
  • स्विगी-जोमैटो सेवाएं प्रभावित

Delivery Workers Nationwide Strike: नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में आज डिलीवरी वर्कर्स ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल में स्विगी, जोमैटो, अमेज़न, फ्लिपकार्ट सहित प्रमुख ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से जुड़े वर्कर्स शामिल होने की बात कही जा रही है। हड़ताल के चलते कई शहरों में डिलीवरी सेवाएं प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।

हड़ताल तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में हो रहा

यह हड़ताल तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स (IFAT) भी इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है। यूनियनों का कहना है कि गिग वर्कर्स लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कंपनियों और सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए।

1 लाख डिलीवरी वर्कर्स ऐप से लॉग आउट रहेंगे

Delivery Workers Nationwide Strike: यूनियन नेताओं का दावा है कि इस देशव्यापी हड़ताल के दौरान करीब 1 लाख डिलीवरी वर्कर्स ऐप से लॉग आउट रहेंगे। इससे फूड डिलीवरी, ऑनलाइन शॉपिंग और आवश्यक सामान की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है। खासकर बड़े शहरों में उपभोक्ताओं को समय पर ऑर्डर मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 ⁠

इसलिए कर रहे ऐलान

Delivery Workers Nationwide Strike: डिलीवरी वर्कर्स की प्रमुख मांगों में न्यूनतम वेतन की गारंटी, बेहतर इंसेंटिव स्ट्रक्चर, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा और काम के सुरक्षित हालात शामिल हैं। यूनियनों का आरोप है कि ऐप आधारित कंपनियां वर्कर्स को कर्मचारी का दर्जा दिए बिना उनसे लगातार ज्यादा काम ले रही हैं, जबकि सुविधाएं सीमित हैं।

 इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।