PM Kisan Yojana 22nd Installment: PM किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट! अगले महीने की इस तारीख को मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकती है योजना में मिलने वाली राशि

PM Kisan Yojana 22nd Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों किसानों के लिए आर्थिक सहारा बन चुकी है।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 12:14 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 12:17 PM IST

pm kisan yojana/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • PM Kisan 22वीं किस्त का इंतजार
  • मार्च या अप्रैल में संभावना
  • सालाना 6,000 रुपये की सहायता

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों किसानों के लिए आर्थिक सहारा बन चुकी है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता देती है, जो तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। अब तक सरकार 21 किस्तें जारी कर चुकी है और अब किसानों को 22वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

PM Kisan Yojana: पुराने ट्रेंड से क्या संकेत मिलते हैं

किसानों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि पीएम किसान की अगली किस्त कब आएगी। अगर पुराने ट्रेंड को देखा जाए, तो हर साल तीन किस्तें तय समय-सीमा के भीतर जारी की जाती हैं। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी होती है। पिछली यानी 21वीं किस्त नवंबर 2025 में किसानों के खातों में भेजी गई थी।

पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, 22वीं किस्त दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच कभी भी जारी की जा सकती है। जानकारों का मानना है कि सरकार मार्च 2026 तक या फिर अप्रैल की शुरुआत में 22वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

PM Kisan Yojana 22nd Installment: बजट से किसानों को बड़ी उम्मीद

इस बीच किसानों की नजर 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट पर भी टिकी हुई है। लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली सालाना राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाया जाए। बढ़ती महंगाई, खाद-बीज, डीजल और खेती से जुड़े अन्य खर्चों को देखते हुए किसान संगठनों का कहना है कि मौजूदा राशि नाकाफी है।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार बजट में किसानों के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। अगर सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जाती है, तो यह किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होगी और खेती की लागत का कुछ हद तक बोझ कम हो सकेगा।

PM Kisan Yojana e-KYC: किस्त पाने के लिए जरूरी है ये काम

हालांकि, कई बार देखा गया है कि किस्त जारी होने के बावजूद किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचता। इसकी सबसे बड़ी वजह e-KYC का पूरा न होना है। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि बिना e-KYC के आगे की किस्त जारी नहीं की जाएगी।

किसान घर बैठे ही e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वहां e-KYC विकल्प पर क्लिक कर आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे भरते ही e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते e-KYC, बैंक खाते और आधार लिंकिंग की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि 22वीं किस्त जारी होते ही पैसा सीधे खाते में पहुंच सके।

इन्हें भी पढ़ें :-

PM किसान 22वीं किस्त कब आएगी?

मार्च 2026 या अप्रैल की शुरुआत में आने की संभावना।

एक साल में कितनी राशि मिलती है?

किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं।

कितनी किस्तों में पैसा आता है?

तीन बराबर किस्तों में सीधे खाते में।