(Hotel on Moon/ Image Credit: Meta AI)
Space Tourism चांद पर जाना आज भी कई लोगों का सपना है। अब यह सपना धीरे-धीरे हकीकत बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। कैलिफोर्निया की स्पेस स्टार्टअप कंपनी Galactic Resource Utilisation Space (GRU) ने दुनिया का पहला स्थायी होटल चांद पर (Hotel on Moon) बनाने की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य है कि साल 2032 तक यह होटल मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार हो जाएगा।
GRU की स्थापना 21 साल के युवा इंजीनियर Skyler Chan ने की है। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है। स्टार्टअप ने Y Combinator से अपने प्रोजेक्ट की शुरुआत की और बाद में SpaceX, Nvidia और डिफेंस टेक कंपनी Anduril से निवेशकों का भरोसा हासिल किया। अब यह कंपनी चांद पर होटल बनाने के लिए काम कर रही है और इस प्रोजेक्ट में कई निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
होटल में रुकने के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भविष्य में चांद पर ट्रैवल (Space Tourism) करने वाले कंज्यूमर्स को एक रात के लिए 4,10,000 डॉलर यानी लगभग 3.7 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। यह किराया शुरुआती स्तर पर होगा। कंपनी का मानना है कि जैसे-जैसे स्पेस ट्रैवलर्स की संख्या बढ़ेगी, होटल के रेंट में कमी आ सकती है।
GRU का कहना है कि होटल का कंस्ट्रक्शन 2029 से शुरू होगा, जब कंपनी को सभी जरूरी अप्रूवल मिल जाएंगे। इसके लिए कंपनी एक टेस्ट मिशन भी करने का लक्ष्य रख रही है। होटल के निर्माण में चांद की मिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि स्पेस स्टेशन तैयार करने के लिए जरूरी मैटेरियल पृथ्वी से भेजा जाएगा। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो 2032 में होटल (Hotel on Moon) अपने पहले मेहमानों का स्वागत करेगा।
GRU का यह प्रोजेक्ट स्पेस ट्रैवल (Space Tourism) और अंतरिक्ष में रहने के अनुभव को आम इंसान के करीब लाने की दिशा में बड़ा कदम है। यह होटल न सिर्फ लक्जरी का प्रतीक होगा, बल्कि भविष्य में अंतरिक्ष पर्यटन को सस्ता और सुलभ बनाने का रास्ता भी खोलेगा। टेक्नोलॉजी और निवेशकों के समर्थन के चलते 2032 तक चांद पर होटल की यह योजना हकीकत बन सकती है।