Home » Madhya Pradesh » Successful Conduct of AIU South-West Weightlifting Championship at SAGE University Bhopal
Sage University Bhopal: जहाँ हौसलों ने वजन उठाया, ताकत ने इतिहास रचा! सेज यूनिवर्सिटी में भारोत्तोलन का सफल आयोजन, देखें गोल्ड मेडल विजेताओं की पूरी लिस्ट
Sage University Bhopal : सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित एआईयू दक्षिण-पश्चिम भारोत्तोलन प्रतियोगिता सफल रही। महिला वर्ग के विजेताओं का सम्मान किया गया और पुरुष वर्ग के मुकाबले जारी हैं।
Publish Date - January 15, 2026 / 11:19 AM IST,
Updated On - January 15, 2026 / 11:22 AM IST
Sage University Bhopal/ Image Source : IBC24
HIGHLIGHTS
एआईयू दक्षिण-पश्चिम भारोत्तोलन प्रतियोगिता का सफल आयोजन।
महिला वर्ग में आठ खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते।
पुरुष वर्ग के मुकाबले जारी, दर्शकों को रोमांचक खेल देखने को मिले।
भोपाल : सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित दक्षिण पश्चिम (एआईयू ) भारोत्तोलन प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ( (Sage University Bhopal )कार्यक्रम में निदेशक जनरल डॉ. आशीष दत्ता (Dr. Ashish Dutta Sage University ), कुलपति डॉ. शिव गणेश भार्गव, टूर्नामेंट ऑब्ज़र्वर डॉ. प्रलयकांति सरकार एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. प्रशांत बेंद्रे की गरिमामयी उपस्थिति रही। सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल हार-जीत से ऊपर आत्मविश्वास और अनुशासन सिखाता है, खिलाड़ियों को कभी भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। (South West AIU Weightlifting Championship ) उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों के लिए सेज यूनिवर्सिटी की निरंतर प्रतिबद्धता व्यक्त की।
महिला वर्ग में ( Weightlifting Gold Medalists ) 48 किग्रा में आत्रे मेघा (सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय), 53 किग्रा में दुबे हेमश्री (डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विश्वविद्यालय), 58 किग्रा में कनिकाश्री वी.आर. (भारथियार विश्वविद्यालय), 63 किग्रा में साक्षी रामले (भारती विद्यापीठ, पुणे), 69 किग्रा में सनापथी पल्लवी (आंध्र विश्वविद्यालय), 72 किग्रा में बी. नानी (आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय), 86 किग्रा में वेमुला साहिती (पारुल विश्वविद्यालय) एवं +86 किग्रा वर्ग में अश्विनी बिजू (यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
वहीं प्रतियोगिता के अगले चरण में पुरुष वर्ग के मुकाबले जारी हैं, जिसमें विभिन्न भार वर्गों में देश के शीर्ष खिलाड़ी पदक के लिए संघर्ष कर रहे हैं और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अंत में आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।