PM Modi Andhra Visit: आंध्र प्रदेश पहुंच कर भक्ति में लीन दिखे पीएम मोदी, पीएम के खास कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय और सचिन तेंदुलकर भी मौजूद, ऐश्वर्या ने कहा कुछ खास…

आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में बुधवार को आयोजित भगवान श्री सत्य साईं बाबा के भव्य शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 12:42 PM IST

pm modi andhra visit/ image source: ANI X handle

HIGHLIGHTS
  • आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में PM मोदी का रोड शो
  • श्री सत्य साईं बाबा के महासमाधि पर किया श्रद्धासुमन
  • PM मोदी ने महासमाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित की

PM Modi Andhra Visit: पुट्टपर्थी: आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने बाबा के पवित्र महासमाधि स्थल पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनकी दिव्यता को नमन किया। पीएम मोदी का भव्य रोड शो भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े होकर उनका स्वागत करते दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे और उन्होंने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। समारोह में बाबा साईं के जीवन और मानवता के प्रति उनके योगदान को याद किया गया।

पीएम के साथ आंध्र प्रदेश के सीएम मौजूद

PM Modi Andhra Visit: प्रधानमंत्री मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी उपस्थित रहे। समारोह में केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, जी किशन रेड्डी के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी भाग लिया। इस भव्य आयोजन में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त मौजूद थे, जिन्होंने सड़क किनारे प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

पीएम ने किया भव्य रोड शो

PM Modi Andhra Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने पुट्टपर्थी आगमन से पहले एक भव्य रोड शो भी किया, जिसमें सड़कों पर खड़े लोगों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। पीएम मोदी के पुट्टपर्थी पहुंचने पर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर ‘एक्स’ पर एक भावपूर्ण संदेश भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “भगवान श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पुट्टपर्थी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करते हुए मुझे गौरवान्वित महसूस हो रहा है। मैं इस पवित्र स्थान की दिव्यता में डूबने और इस क्षेत्र व मानवता के लिए भगवान के असीम योगदान को याद करने के लिए उत्सुक हूं।”

इन्हें भी पढ़ें :-

प्रधानमंत्री मोदी पुट्टपर्थी क्यों गए थे?

प्रधानमंत्री मोदी श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने और बाबा साईं को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए पुट्टपर्थी गए थे।

समारोह में कौन-कौन मौजूद थे?

समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय बच्चन और केंद्रीय मंत्री उपस्थित थे।

पीएम मोदी ने समारोह में क्या किया?

पीएम मोदी ने पवित्र श्राइन और महासमाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की, श्रद्धासुमन अर्पित किए और रोड शो भी किया।