PM Modi’s Mann Ki Baat: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 128वां एपिसोड आज, महिलाओं पर रहेगा खास फोकस, नया साल आने से पहले इस बड़े मुद्दे पर भी बात करेंगे पीएम….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ अब अपने 128वें एपिसोड के साथ देशवासियों के सामने आने वाला है।

PM Modi’s Mann Ki Baat: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 128वां एपिसोड आज, महिलाओं पर रहेगा खास फोकस, नया साल आने से पहले इस बड़े मुद्दे पर भी बात करेंगे पीएम….

pm modis man ki baat/ image source: x handle AIR

Modified Date: November 30, 2025 / 10:31 am IST
Published Date: November 30, 2025 8:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • PM के मन की बात का 128वां एपिसोड
  • देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे
  • वर्ल्ड कप विजेता महिला क्रिकेटरों पर चर्चा कर सकते हैं PM

PM Modi’s Mann Ki Baat: रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ अब अपने 128वें एपिसोड के साथ देशवासियों के सामने आने वाला है। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री न केवल देशभर के नागरिकों के साथ संवाद करेंगे, बल्कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जुड़े लोगों के विचारों को भी साझा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने अनुभव और दृष्टिकोण के माध्यम से लोगों को प्रेरित करेंगे और कई महत्वपूर्ण सामाजिक, आर्थिक और खेल-संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे।

वर्ल्ड कप विजेता महिला क्रिकेटरों पर चर्चा कर सकते हैं PM

PM Modi’s Mann Ki Baat: सूत्रों के अनुसार, इस बार के एपिसोड में प्रधानमंत्री महिलाओं की खेल उपलब्धियों पर भी चर्चा कर सकते हैं। खासकर वर्ल्ड कप विजेता महिला क्रिकेटरों के योगदान और उनके संघर्षों को प्रधानमंत्री के नजरिए से प्रस्तुत किया जा सकता है। यह कदम न केवल खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देगा, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का भी अवसर प्रदान करेगा।

पिछले कार्यक्रम में GST बचत का किया था जिक्र

पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री ने GST बचत का जिक्र करते हुए बताया था कि किस तरह आर्थिक सुधारों और कर नीतियों के माध्यम से आम नागरिकों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने लोगों को समझाया कि वित्तीय जागरूकता और सही निवेश के माध्यम से परिवार और देश दोनों को फायदा होता है। इस बार के एपिसोड में भी आर्थिक सुधारों, डिजिटल India की पहल और स्थानीय उद्यमिता को लेकर चर्चा हो सकती है।

 ⁠

‘मन की बात’ के इस 128वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी आम लोगों से आने वाले संदेश, अनुभव और सुझाव साझा करेंगे। लोग अपने व्यक्तिगत और सामाजिक अनुभव, नए विचार और अभिनव योजनाओं के बारे में प्रधानमंत्री के साथ संवाद कर सकेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना और देश में समग्र विकास की दिशा में जागरूकता फैलाना है।

PM के मन की बात का 128वां एपिसोड

PM Modi’s Mann Ki Baat: इस एपिसोड में सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल करते हैं। देश-विदेश में रहने वाले भारतीयों से जुड़े अनुभव और उनके द्वारा किए गए योगदान को भी प्रधानमंत्री अपने संदेश में साझा करेंगे, जिससे भारतीय समुदाय की एकता और विश्व स्तर पर उनकी उपलब्धियों को उजागर किया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम देश में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रेरक साबित होता है। यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्रीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि व्यक्तिगत और सामूहिक सुधार की दिशा में लोगों को सक्रिय करता है। आगामी 128वें एपिसोड में भी यही उद्देश्य देखा जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।