Anuppur News: गांजे की तस्करी करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, करीब 1 क्विंटल से भी ज्यादा गांजा किया जब्त

Anuppur News: गांजे की तस्करी करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, करीब 1 क्विंटल से भी ज्यादा गांजा किया जब्त Police arrested two accused while smuggling hemp

  •  
  • Publish Date - August 26, 2023 / 07:16 AM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 07:21 AM IST

Ganja smuggler arrested

रामभुवन गौतम, अनूपपुर:

Ganja smuggler arrested अनूपपुर जिले के एसडीओपी कार्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत थाना करनपठार में मुखबिर की सूचना पर टेड़ी तिराहे पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी पकड़ी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारपहिया वाहन में 1 क्विंटल 24 किलो 500 ग्राम लगभग मादक पदार्थ गांजा के साथ पिकप वाहन को पुलिस ने टेड़ी तिराहे पर रोक कर पूछताछ की और पिकप की तलासी के दौरान खाली प्लास्टिक बोरियो के बीच गांजा दबाकर रखा था इसे अन्यत्र ले जाकर खपाने के फिराक में थे तस्करों के इस मंसूबे पर पुलिस कार्रवाई से पानी फिर गया। पुलिस द्वारा लगभग 24 लाख 50 हजार का मसरूका वाहन के साथ जप्त किया है।

Read More: PM Modi in Bengaluru: बिक्स सम्मेलन में भाग लेने के बाद बेंगलुरु पहुंचे PM मोदी, इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर देंगे बधाई 

Ganja smuggler arrested पुलिस के मुताबिक आरोपी सुरेश राजवाड़े और ईश्वर राजवाड़े निवासी सूरजपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले है । देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा पिकप समेत कुल कीमत 24 लाख 94 हजार रुपए है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की है। पिकप वाहन में लोड अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कहा ले जाया जा रहा था इसमें कौन-कौन से लोग शामिल है इसकी जानकारी में पुलिस जुटी हुई है।