Rahul On PM Modi: राहुल गांधी का PM मोदी पर तीखा तंज.. कहा ‘PM मतलब पनौती मोदी, हरवा देते है मैच”.. इधर भड़की भाजपा
राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर है। यहाँ बाड़मेर में वह एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे।
Rahul On PM Modi
बाड़मेर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा तंज कसते हुए उनपर जनता का जेब काटने जैसा आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने भारत के विश्वकप हारने को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर पनौती भी कहा है।
दरअसल राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर है। यहाँ बाड़मेर में वह एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। अपने सम्बोधन के दौरान राहुल ने कहा “जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं? ध्यान हटाते हैं। एक आपके सामने आता है और पीछे से दूसरा जेब काटकर चला जाता है… हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी, गरीबी, महंगाई है। आपने कभी इनके बारे में टी.वी. पर देखा है?… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है और अडानी का काम आपकी जेब काटने का है… कभी क्रिकेट मैच में चले जाएंगे वो अलग बात है कि हरवा देते हैं। PM मतलब पनौती मोदी… देखें वीडियो
#WATCH बाड़मेर, राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं? ध्यान हटाते हैं। एक आपके सामने आता है और पीछे से दूसरा जेब काटकर चला जाता है… हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा… pic.twitter.com/lMyY2QyfON
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
माफ़ी मांगे राहुल गाँधी
वही राहुल गाँधी के इस सम्बोधन से भाजपा भड़क उठी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा “ये शर्मिंदगी भरा है, ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है जो गाली है। प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के बारे में ऐसे शब्द का इस्तेमाल? राहुल गांधी को क्या हो गया है, सीखते नहीं हैं। हम उनसे माफी की अपेक्षा करेंगे। देश की जनता जवाब देगी, कसकर देगी।
#WATCH ये शर्मिंदगी भरा है, ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है जो गाली है। प्रधानमंत्री के पद की गरिमा के बारे में ऐसे शब्द का इस्तेमाल…राहुल गांधी को क्या हो गया है, सीखते नहीं हैं…हम उनसे माफी की अपेक्षा करेंगे…देश की जनता जवाब देगी, कसकर देगी: राहुल गांधी के बयान पर भाजपा… https://t.co/bqWSwB1vfy pic.twitter.com/ylrb8L06rI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2023
सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



