ठीक नहीं है समांथा रुथ प्रभु की सेहत, इस गंभीर बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री…
ठीक नहीं है समांथा रुथ प्रभु की सेहत, इस गंभीर बीमारी से जूझ रही अभिनेत्री : Samantha Ruth Prabhu health is not good, actress battling this serious disease...
मुंबई । साउथ एक्ट्रेस समांथा सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती है। उनकी फैन फॉलोइंग साउथ के साथ साथ नॉर्थ में भी काफी तगड़ी है। एक्ट्रेस ने बीते दिनों सोशल मीडिया में अपनी सेहत से जुड़ी एक बात शेयर की। जिसे सुनने के बाद फैंस के होश उड़ गए। उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया है कि वह मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन से जूझ रही हैं। सोशल मीडिया पर अपने इस ब्रेव पोस्ट को शेयर कर समांथा ने अपनी कमजोर साइड को फैंस के सामने रखा है।
‘कुछ महीने पहले मुझे मायोसिटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन डायग्नोस की गई थी। मैं इसमें सुधार आने के बाद इसे शेयर करने की उम्मीद कर रही थी. लेकिन मुझे लगता है कि इसमें अभी थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। मैं धीरे-धीरे महसूस कर रही हूं कि हमें हमेशा अपनी मजबूत साइड रखने की जरूरत नहीं है। इस कमजोरी को स्वीकार करना कुछ ऐसा है जिससे मैं अभी भी संघर्ष कर रही हूं। शारीरिक और इमोशनली मुझे लगता है कि मैं और संभाल नहीं सकती। शायद मैं ठीक होने के और नजदीक आ रही हूं।’ बता दें इस नोट के साथ अभिनेत्री ने एक फोटो भी पोस्ट की है। उनके हाथ में ड्रिप लगी दिखाई दे रही है। सामंथा अपने हाथों से दिल का साइन बना रही हैं।

Facebook



