Royal Bathroom : सोशल मीडिया पर छाया महल जैसा शाही संडास, जिसे देख कमेंट्स कर यूजर्स ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर छाया महल जैसा शाही संडास, जिसे देख कमेंट्स कर यूजर्स ने कही ये बात shadow royal bathroom on social media

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 12:03 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 12:22 PM IST

Royal Bathroom

Royal Bathroom  आम तौर पर सार्वजनिक शौचालय बेहद साधारण होते हैं। कई बार ये साफ सुथरे तो कई बार काफी गंदे होते हैं। लेकिन क्या आपने महल जैसा टॉयलेट देखा है? दरअसल, एक महल जैसा भव्य डिजाइन वाला वॉशरूम इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। जिसे देख हर कोई इसके वीडियो पर कमेंट्स कर रहें है और लोगों द्वारा इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है।

Read More: Bray Wyatt passed away: WWE के पूर्व चैंपियन का निधन, महज 36 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सामने आई ये वजह 

बता दें कि थाईलैंड के इस वॉशरूम का वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह असली है।
इसे इंस्टाग्राम पर यूजर कृशांगी ने शेयर किया था। इस वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि कभी नहीं सोचा था कि मैं वॉशरूम का वीडियो बनाऊंगी। इसके बाद वह डिजाइन डीटेल के साथ एक विशाल सोने के रंग का बाथरूम दिखाती है।

Read More: Loksabha Election 2024: ‘मैं गारंटी दे रहा हूं, हम 2024 में भाजपा को हरा देंगे’, राहुल गांधी ने किया जीत का दावा 

Royal Bathroom  इतना ही नहीं, बल्कि वॉशरूम के ठीक बाहर एक बगीचा भी है जो इसके सौंदर्य से मेल खाता है। इसे पोस्ट किए जाने के बाद से इसे चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस पर ढेरों तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, “चाहे कोई कुछ भी कहे, मैं वहां सोने जा रहा हूं. यह पूरा महल है.” तो वहीं दूसरे एक यूजर ने लिखा “शाही संडास! यार, मैं यहां जाना चाहता हूं और बहुत सारी तस्वीरें लेना चाहता हूं।