इसे इंस्टाग्राम पर यूजर कृशांगी ने शेयर किया था। इस वीडियो में वह कहती दिख रही हैं कि कभी नहीं सोचा था कि मैं वॉशरूम का वीडियो बनाऊंगी। इसके बाद वह डिजाइन डीटेल के साथ एक विशाल सोने के रंग का बाथरूम दिखाती है।
Read More: Loksabha Election 2024: ‘मैं गारंटी दे रहा हूं, हम 2024 में भाजपा को हरा देंगे’, राहुल गांधी ने किया जीत का दावा
Royal Bathroom इतना ही नहीं, बल्कि वॉशरूम के ठीक बाहर एक बगीचा भी है जो इसके सौंदर्य से मेल खाता है। इसे पोस्ट किए जाने के बाद से इसे चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इस पर ढेरों तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, “चाहे कोई कुछ भी कहे, मैं वहां सोने जा रहा हूं. यह पूरा महल है.” तो वहीं दूसरे एक यूजर ने लिखा “शाही संडास! यार, मैं यहां जाना चाहता हूं और बहुत सारी तस्वीरें लेना चाहता हूं।