बस-ट्रक की भिड़ंत और पलभर में सड़क पर बिखर गई 18 लाशें, दर्दनाक हादसा

बस-ट्रक की भिड़ंत और पलभर में सड़क पर बिखर गई 18 लाशें, दर्दनाक हादसा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: July 28, 2021 8:37 am IST

बाराबंकी, यूपी। बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें कि यह सड़क हादसा मंगलवार की रात लखनऊ-आयोध्या हाईवे पर हुई।
पढ़ें- भारत-श्रीलंका T20 मैच सस्पेंड, क्रुणाल पंडया निकले कोरोना संक्रमित, आज खेला जाना था मैच

बस और ट्रक की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

पढ़ें- मैंने अपना पक्ष रख दिया, अब मुख्यमंत्री देंगे जानकारी…मामला भविष्य के गर्भ में- सिंहदेव

 ⁠

पुलिस के मुताबिक डबल डेकर बस में खराबी के कारण उसे रात 8 बजे करीब ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ा कर दिया। देर रात करीब 12 बजे पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी।

पढ़ें- TS Singhdeo और CM bhupesh Baghel की बैठक खत्म, मंत्री शिव डहरिया बोले- कल आएगा परिणाम

इससे मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह बस हरियाणा के पलवल से चली थी और बिहार जा रही थी।

 


लेखक के बारे में