TS Singh Deo News: राहुल गाँधी से मिलें टीएस सिंहदेव.. सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें, इस चीज के लिए मांगा मार्गदर्शन
TS Singh Deo News
न्यूज़ दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं। कल उन्होंने गुरूवार को यहाँ आयोजित कांग्रेस की घोषणा पत्र कमेटी की बैठक में बतौर समिति समन्वयक शिरकत की। बैठक के बाद सिंहदेव ने कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी से भेंट की। पांच राज्यों के चुनावी के बाद संभवतः यह उनकी राहुल गाँधी से पहली मुलाकात थी। सिंहदेव ने इस भेंट मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट और साझा की हैं।
सिंहदेव ने लिखा हैं कल शाम राहुल गाँधी के साथ कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र अभियान के संबंध में संक्षिप्त एवं सुखद बातचीत हुई। इस मुलाकात में उनका अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। हमने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए उनका मार्गदर्शन माँगा हैं।
Last evening, had a brief and pleasant interaction with Shri @RahulGandhi ji regarding the Congress party’s manifesto campaign.
Sought his invaluable guidance and requested his precious time to ensure that our vision resonates effectively with the aspirations of the nation.… pic.twitter.com/j4xRkM9nEc
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) January 5, 2024
टीएस है समन्वयक
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जिस घोषणा पत्र समिति का गठन किया, उसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम करेंगे। इसमें महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को इस 16 सदस्यीय समिति का संयोजक बनाया गया है। इस समिति में चिदंबरम और सिंहदेव के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा एवं जयराम रमेश, वरिष्ठ नेता शशि थरूर, आनंद शर्मा, गैखनगम, गौरव गोगोई, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के. राजू, ओमकार सिंह मरकाम , रंजीत रंजन, जिग्नेश मेवानी और गुरदीप सप्पल को शामिल किया गया है।

Facebook



