डील कैंसिल होने के बाद ताबड़तोड़ गिरे Twitter के शेयर, Elon Musk ने कही ये बात

Twitter shares fell after the deal was canceled, Elon Musk said this

  •  
  • Publish Date - July 12, 2022 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

(twitter shares price down )न्यूयॉर्क: लम्बे वक़्त से चल रही ट्विटर डील हुए कैंसिल, इसकी जानकारी खुद ऐलन मास्क ने दी उन्होंने कहा की कंपनी ने समझौते का भौतिक उल्लंघन किया और बातचीत के दौरान ‘झूठे और भ्रामक’ बयान दिए. जिसकी वजह से अब यह डील नहीं हो सकती। एलन मस्क के इस बयान के बाद ट्विटर के शेयर सोमवार को 7 प्रतिशत से अधिक गिरे।

यह भी पढ़े:‘पार्वती’ को बाइक पर बिठाकर महंगाई का विरोध करने निकले ‘शिवजी’, पहुंच गए जेल, वायरल हुआ वीडियो

(twitter shares price down) इस बारे में मास्क ने आगे कहा कि मुझे फर्जी खातों की सही जानकारी नहीं देने की वजह से आरोप लगाते हुए मैं ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के इस डील को रद्द करने की घोषणा करता हूं। वहीं, दूसरी ओर ट्विटर ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी ट्विटर ने कहा की वह इस सौदे को बरकरार रखने के लिए जल्द ही टेस्ला के मालिक पर केस करने जा रहे है । वही इस डील की कैंसलेश्न चार्जेज के तौर पर मस्क को ट्विटर को 1 अरब डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा