Greater Noida Fire News: ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित भगत चौक के पास शुक्रवार शाम कबाड़ और झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में राइस चौक के पास बनी झुग्गियों में लगी भीषण आग।@cfonoida
pic.twitter.com/ptTxZ1f8D0— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) November 7, 2025
बड़े स्तर पर फैली हुई थी आग
Greater Noida Fire News: आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।
शुरुआत में दो गाड़ियां भेजी गई थीं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के स्टेशनों से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं।
दमकल अधिकारी ने दी जानकारी
Greater Noida Fire News: दमकल अधिकारी के अनुसार, आग कबाड़ से लगी थी और तेज हवा के कारण तेजी से फैलती गई, जिससे पास की कई झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों ने भी दमकलकर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई व्यक्ति झुलसा है।
आग पर पूरी तरह काबू
फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। घटना में झुग्गियों में रखे घरेलू सामान और कबाड़ के जलने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग आग के कारणों की जांच कर रहा है, जबकि पुलिस ने एहतियातन आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है ताकि दोबारा कोई हादसा न हो।