Varanasi Latest News: भाजपा पार्षद के पति और निगम के जेई को लोगों ने बंधक बनाया.. रस्सियों से बांधा.. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो, आप भी देखें
Varanasi Latest News
वाराणसी: धर्मनगरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय सीट वाराणसी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ नाराज लोगों ने एक जनप्रतिनिधि के पति और अफसर को बंधक बना लिया। (Varanasi Latest News) लोगों ने दोनों को रस्सियों से बाँध दिया और सड़क पर बिठा दिया। सभी अपनी बुनियादी समस्याओं को लेकर नाराज थे।
जानकारी के मुताबिक खोजवां किरहियां चुंगी तिराहे के समीप मुख्य सड़क पर कई दिनों से सीवर का गंदा पानी बहने से नाराज नागरिकों ने रविवार को क्षेत्रीय भाजपा पार्षद गीता सेठ के पति अशोक सेठ, जलनिगम के जेई को बंधक बना लिया। बाद में लोगों ने पार्षद और जेई को छोड़ दिया। इसका वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया में वायरल होता रहा। हालाँकि बाद में पुलिस और अफसरों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ा गया।
लोगों का आरोप था कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नही हो रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने जलकर और नगर निगम के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी भी की। (Varanasi Latest News) पार्षद पति अशोक सेठ के अनुसार इलाके की सीवर समस्या के समाधान के लिए वह प्रयास कर रहे थे। लेकिन जल निगम और गंगा प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी टालमटोल करते रहे।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसदीय क्षेत्र ‘वाराणसी’ का ये हाल है. यहां सीवर का पानी सड़क पर बहने से परेशान लोगों ने पार्षद को ही बंधक बना लिया है. pic.twitter.com/336eR1PDO5
— Priya singh (@priyarajputlive) March 10, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



