AAP Sanjay Singh News: संजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद BJP का AAP पर निशाना.. बताया ये भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में उठाया गया कदम

Why AAP MP Sanjay Singh Arrested संजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद BJP का AAP पर निशाना.. बताया ये भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में उठाया गया कदम

AAP Sanjay Singh News: संजय सिंह के गिरफ्तारी के बाद BJP का AAP पर निशाना.. बताया ये भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में उठाया गया कदम

Why AAP MP Sanjay Singh Arrested

Modified Date: October 4, 2023 / 08:30 pm IST
Published Date: October 4, 2023 8:30 pm IST

नई दिल्ली: आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी और ED के छापों पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पलटवार किया है। (Why AAP MP Sanjay Singh Arrested) उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग शासन की व्यवस्था पर राज करने की नीयत से और अपने घर परिवार को बेहतर करने आए हैं। ये मोदी सरकार है जिसने तय किया है, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। यह भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में उठायें गए कदम है। देश की जांच एजेंसियां भारत के नियम कानून के तहत बनाई गई हैं। ताकि देश में ना भ्रष्टाचार, ना अव्यवस्था हो। भ्रष्टाचार करने के लिए नहीं कहा हमने इनको, अगर भ्रष्टाचार किया है तो उसके खिलाफ जांच भी होगी और सजा भी होगी और कार्रवाई भी होगी। न्यायपूर्ण व्यवस्था के तहत कार्रवाई होगी।

Rape News : शिक्षक ने छात्रा के साथ किया ये गंदा काम, गर्भवती होते ही बिगड़ी तबीयत, मामला जान परिजनों के उड़े होश 

चुनावी माहौल में सनातन पर विपक्ष के सवालों को लेकर मीनाक्षी लेखी ने कहा सनातन की वजह से ये देश अब तक काबिज है। सनातन परमपराएं ही भारत को बनातीं है। सनातन परम्पराओं जैसी परमपराएं पूरे विश्व में कहीं नहीं हैं। सनातन परम्पराओं के साथ जो खिलवाड़ कर रहे हैं और चुनावी माहौल जब होता है तो मंदिरों के चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं। उससे पहले उन परम्पराओं को वो लोग गाली देते हैं। मुझे लगता है कि प्रदेश की और देश की जनता भी भली भांति देख रही है। आज इन विषयों को लेकर ही नहीं बल्कि जनरली हर विषय को लेकर लोगों के मन में जागरूकता बहुत अधिक बढ़ी है। बस यही कहना चाहती हूं, चुनावी मंदिर जाने वालों से सनातनी बने।

 ⁠

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown