Teachers Day Wishes In Hindi: टीचर्स-डे के मौके पर अपने गुरू को इस Wishes के साथ करें Wish, खिलेगी चेहरे पर मुस्कान
Teachers Day Wishes In Hindi: टीचर्स-डे के मौके पर अपने गुरू को इस Wishes के साथ करें Wish, खिलेगी चेहरे पर मुस्कान
Teachers Day Wishes In Hindi
Teachers Day Wishes In Hindi: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पल्ली की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर सभी स्कूलों और कॉलेजों में इस दिन तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। शिक्षक के बिना हमारा जीवन अधूरा होता है हमारे टीचर हमें एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं। इसके साथ ही सभी स्कूल कॉलेजों में स्टूडेंट्स अपने शिक्षक-शिक्षकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उन्हें गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया जाता है।
इस दौरान इस दौरान स्टूडेंट्स स्पीच भी देते हैं। बता दें कि स्पीच की शुरूआत करते समय शब्द सीमा का ध्यान रखना चाहिए जिससे आपकी स्पीच कम शब्दों में ही पूरी हो जाए। इस मौके पर आप कुछ इस तरह के मैसेज देकर टीचर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…
मां-बाप की मूरत है गुरू… इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
सभी गुरुजनों को मेरा शत शत नमन
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां
जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।
Happy Teachers’ Day 2023
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं !
Happy Teacher Day !

Facebook



