ऐसा कैफे जहां आपकी खाने की टेबल के पास मिलेंगे शेर,मगरमच्छ और तोते
ऐसा कैफे जहां आपकी खाने की टेबल के पास मिलेंगे शेर,मगरमच्छ और तोते
इस्तांबुल। हर आदमी का जज्बा होता है कि वो कभी शेर के पास से गुजरे और फोटो खिचवाए। मगरमच्छ को छूने जाये लेकिन मगरमच्छ उस पर हमला न करें।अगर आपके अंदर भी ऐसा कुछ चलता है तो एक बार कैफे में जरूर जाए।
दुनियाभर में चर्चित इस्तांबुल में एक ऐसा कैफे है, जहां शेर के सामने लोगों खाना परोसा जाता है।इतना ही नहीं इस कैफे में जंगली जानवर के आलावा खरगोश, हंस सांप, घोड़े, तोते और मगरमच्छ भी हैं। कैफे के मालिक का कहना है की वैसे तो हम इन जानवरों को कांच में बंद रखते हैं जिससे कुछ अनहोनी न हो। लेकिन कुछ पक्षी हैं उन्हें खुला छोड़ देते हैं जिससे आने वालों का मन बहल जाए।
हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जो शेर वाला विडियो देखने के बाद कैफे का विरोध कर रहे हैं।जिस पर कैफे ने दावा किया कि उसके पास ‘पर्यटन से संबंधित चिड़ियाघर और पशु पुनर्वास केंद्र’ का लाइसेंस है। इसके तहत ही कैफे मेवजू संचालित कर रहा है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



