बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत

बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत

बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत
Modified Date: July 17, 2024 / 10:59 pm IST
Published Date: July 17, 2024 10:59 pm IST

लखनऊ, 17 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई।

राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश से जुड़ी घटनाओं में मुरादाबाद और गोरखपुर में तीन-तीन, पीलीभीत, ललितपुर, गाजीपुर और एटा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य के 13 जिले लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, बलिया, गोरखपुर, उन्नाव, देवरिया, हरदोई, अयोध्या, बदायूं और महाराजगंज बाढ़ प्रभावित हैं।

 ⁠

इसमें बताया गया कि राप्ती नदी गोरखपुर में, बूढ़ी राप्ती नदी सिद्धार्थनगर में और कुआनो नदी गोंडा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

भाषा सलीम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में