लीक हुआ 10वीं कक्षा के इस विषय का पेपर, परीक्षा शुरू होने से पहले ही हुआ वायरल, जांच में जुटे यूपी के अफसर
लीक हुआ 10वीं कक्षा के इस विषय का पेपर, परीक्षा शुरू होने से पहले ही हुआ वायरलः 10th class Sanskrit paper of UP Board leaked
लखनऊः 10th class Sanskrit paper leaked उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के बीच मंगलवार को हाईस्कूल संस्कृत की परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। परीक्षा शुरु होने से पहले ही पेपर और उसके उत्तर बाजार में पहुंच चुके थे। अधिकारियों को इसकी जानकारी लगते ही हरकत में आए और इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। दोपहर बाद तक इस बात की तस्दीक नहीं हो सकी थी कि पर्चा किस सेंटर अथवा इलाके से आउट हुआ है। अफसरों का कहना है कि मामले की फिलहाल जांच-पड़ताल हो रही है।
Read more : बड़ा तोहफाः 20% बढ़ाई गई इन कर्मचारियों की सैलरी, इस माह से मिलेगा लाभ, यहां की सरकार ने किया ऐलान
10th class Sanskrit paper leaked दरअसल, मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल के संस्कृत विषय की परीक्षा थी। इम्तिहान शुरु होने के कुछ देर पहले ही पता चला कि संस्कृत विषय के प्रश्नों के उत्तर बाजारों में उपलब्ध हैं। पता चला कि प्रश्नों का उत्तर नगरा व भीमपुरा आदि इलाकों के बाजार में बिक रहा है। यह सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। इसके बाद अधिकारियों का रुख नगरा व भीमपुरा की तरफ हो गया। सच्चाई जानने के लिए छानबीन शुरू हुई। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले को दबाने में जुटे रहे। पर्चा आउट होने की बात शासन तक पहुंची तो अला अफसरों ने जेडी को जांच करने के लिये भेज दिया। इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस-प्रशासन भी तहकीकात में जुट गया।
Read more : सोने की कीमत में फिर आई भारी गिरावट, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, जानिए आज के ताजा रेट
बताया जाता है कि पेपर रात में ही आउट हो गया था। कुछ सोशल मिडिया ग्रुप में ही यह बात रात में ही वॉयरल होने लगी। इस सम्बंध में मामले की जांच करने पहुंचे जेडी वाईके सिंह ने बताया कि हाईस्कूल संस्कृत विषय के उत्तर बलिया के कुछ जगहों पर परीक्षा शुरु होने से पहले से बेचे जा रहे थे। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पर्चा बलिया से आउट हुआ है अथवा आसपास के किसी जनपद से। कहा कि इसकी छानबीन हो रही है। उधर, डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले की जांच के लिये एसडीएम बिल्थरारोड राजेश गुप्त व सीओ रसड़ा एसएन वैश के साथ ही जिविनि ब्रजेश मिश्र की टीम गठित की है। उनका कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



