बिजनौर में 13 वर्षीय बड़ी बहन ने दो छोटी बहनों की गला घोंटकर हत्या की

बिजनौर में 13 वर्षीय बड़ी बहन ने दो छोटी बहनों की गला घोंटकर हत्या की

बिजनौर में 13 वर्षीय बड़ी बहन ने दो छोटी बहनों की गला घोंटकर हत्या की
Modified Date: May 17, 2024 / 11:31 am IST
Published Date: May 17, 2024 11:31 am IST

बिजनौर (उप्र) 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 13 साल की एक लड़की ने सात और पांच वर्षीय अपनी दो बहनों की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि नूरपुर थाने को बृहस्पतिवार रात लगभग साढ़े बारह बजे गौहावर जैत गांव में दो बच्चियों की हत्या होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे वहां एक मकान में सहदेव एवं सविता की सात एवं पांच वर्षीय दो बेटियों के शव मिले।

पुलिस ने बताया कि उसे घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मकान में किसी के जबरन प्रवेश करने का साक्ष्य नहीं मिला।

 ⁠

उसने बताया कि इस घर में सहदेव और सविता अपने पांच बच्चों के साथ रहते थे।

पुलिस ने बताया कि सविता ने दो शादियां की हैं। उसकी पहली शादी पुखराज नाम के व्यक्ति से हुई थी। सविता की बड़ी बेटी (13) एवं उससे छोटी बेटी (नौ) पुखराग की बेटियां हैं।

उसने बताया कि जिन दो बच्चियों की हत्या की गई, वे सविता के दूसरे पति सहदेव की बच्चियां थीं। इसके अलावा सविता और सहदेव का डेढ़ वर्षीय एक बेटा भी है।

जादौन ने बताया कि पुलिस ने 13 वर्षीय बड़ी बेटी से पूछताछ की तो पहले उसने कहा कि दो अज्ञात लोग घर में आए और उन्होंने दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि उसी ने दोनों बहनों की हत्या की है।

उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी ने कहा कि उसके पिता परिवार बड़ा होने के कारण परेशान रहते थे इसलिए उसने दुपट्टे से दोनों बहनों का गला घोंटकर उनकी हत्या की।

जादौन ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। महिला पुलिस बच्ची से पूछताछ कर रही है।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं जफर वैभव सिम्मी

सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में