गंगा नदी में नाव पलटने से 14 लोग डूबे, 8 बचाये गये 6 अभी भी लापता, CM ने दिए राहत कार्य के निर्देश

गंगा नदी में नाव पलटने से 14 लोग डूबे, आठ बचाये गये, छह लापता

गंगा नदी में नाव पलटने से 14 लोग डूबे, 8 बचाये गये 6 अभी भी लापता, CM ने दिए राहत कार्य के निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: September 8, 2021 5:57 pm IST

मिर्जापुर (उप्र), 8 सितंबर (भाषा) जिले के थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत अखाड़ा घाट पर झारखण्ड से आए दर्शनार्थियों की नाव बुधवार दोपहर में पलट जाने से 14 लोग गंगा नदी के पानी में डूब गये जिसमें से आठ लोगों को बचा लिया गया जबकि छह अभी भी लापता हैं। विंध्याचल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि लापता लोगों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मिर्जापुर में गंगा नदी में नाव पलटने से लोगों के डूबने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये।

read more: मेरे पदक ने दिखाया कि खेल और पढ़ाई साथ हो सकती है : नोएडा जिलााधिकारी सुहास यथिराज

 ⁠

पांडेय ने बताया कि झारखंड रांची के ग्राम धुरहा से आये राजेश तिवारी (35 वर्ष) अपने परिवार के साथ विन्ध्याचल दर्शन पूजन हेतु आये थे। उन्होंने बताया कि नाव से गंगा नदी के दूसरे छोर से वापस आने के दौरान अचानक नाव डूब गई, जिसमें राजेश तिवारी सहित परिवार के 14 सदस्य सवार थे। उन्होंने बताया कि इनमें से राजेश, विकास(28), दीपक (27), वाहन चालक (अज्ञात), अल्का (09) रितिका उम्र (07) सहित आठ व्यक्तियों को बचा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि नाव में सवार गुड़िया (28), खुशबू (30), अनीषा (26), सत्यम (05), एक बच्चा (दो), एक बच्ची (03 माह) लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है क्षेत्राधिकारी नगर, थाना विन्ध्याचल पुलिस बल सहित मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों की मदद से इन छह लोगों की तलाश/खोजबीन की जा रही है।

read more: भारतीय बल्लेबाजी विश्वस्तरीय, सटीक गेंदबाजी करने की जरूरत : वुड

लखनऊ में जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मिर्जापुर में गंगा नदी में नाव पलटने से लोगों के डूबने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये।

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com