उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार कार की टक्कर से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार कार की टक्कर से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार कार की टक्कर से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत
Modified Date: June 25, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: June 25, 2025 5:08 pm IST

मेरठ, 25 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ में तेज रफ्तार एक कार की टक्कर लगने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नौचंदी इलाके में हुई इस दुर्घटना के बाद कार चालक को हिरासत में ले लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नौचंदी मेला स्थल के पास राघवकुंज कॉलोनी के नजदीक डेढ़ वर्षीय एक बच्ची काजल खेल रही थी कि उसी दौरान तेज रफ्तार एक कार ने उसे टक्कर मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बच्ची को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार चालक बागपत निवासी शिवम सिरोही को हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में