लखनऊ, 29 दिसंबर (भाषा) लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास के इलाके में करीब 170 भेड़ों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और प्रत्येक भेड़ की मौत के लिए 10 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा भी की है।
गैर-सरकारी संगठन ‘आसरा- द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट’ की संस्थापक चारू खरे ने मड़ियांव थाने में दी गयी एक शिकायत में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल ही में हुए कार्यक्रम के बाद राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास के इलाके में लगभग 170 भेड़ों की अचानक मौत हो गई। प्रथम दृष्ट्या यह पता नहीं है कि इन भेड़ों की मौत कोई अपशिष्ट खाने से हुई या किसी अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर उन्हें जहर दिया था।’’
खरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे उनकी संस्था को इस मामले की जानकारी मिली थी।
खरे ने बताया कि उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग करते हुए कहा है कि भेड़ों की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए उनके शवों का पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर कोई लापरवाही पाई जाती है या जहर दिए जाने की पुष्टि होती है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ‘आसरा- द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट’ इस मामले की जांच में हरसंभव मदद करेगा।
खरे ने यह भी कहा कि यह घटना ‘बहुत गंभीर’ और ‘संवेदनशील’ है। जानवरों के प्रति क्रूरता और लापरवाही की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर समय पर निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा हो सकती है।
इस बीच, मड़ियांव के थानाध्यक्ष शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेड़ों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के मामले का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
भाषा सलीम गोला
गोला