उत्तर प्रदेश में सात दिन में 18,348 नवजात शिशुओं को दिया गया ‘ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट’

उत्तर प्रदेश में सात दिन में 18,348 नवजात शिशुओं को दिया गया ‘ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट’

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 07:34 PM IST

लखनऊ, 15 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने एक से सात जुलाई तक सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले 18,348 नवजात शिशुओं को “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” प्रदान किया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने एक से सात जुलाई तक सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले 18,348 शिशुओं को “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” एवं उनके अभिभावकों को पौधे प्रदान किए। अभिभावकों ने संकल्प लिया कि वे नवजात के साथ ही पौधों की भी देखभाल और संरक्षण करेंगे।

एक से सात जुलाई तक जन्मे बच्चों को प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी एवं अन्य सरकारी अस्पतालों में जो ‘सर्टिफिकेट’ प्रदान किया गया, उसे “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” नाम दिया गया। इसका उद्देश्य बच्चों के साथ ही रोपे गये पौधे की समुचित देखभाल के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करना है।

बयान के मुताबिक सर्वाधिक ‘ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट’ एवं पौधे लखनऊ मंडल में दिए गए। देवीपाटन मंडल दूसरे एवं आगरा तीसरे स्थान पर रहा।

पौधरोपण महाभियान के मिशन निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि सभी प्रभागों के वनाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर संस्थागत प्रसव से जन्मे बच्चों को यह सर्टिफिकेट एवं पौधा दिया जाए।

वन विभाग ने अभिभावकों को भेंट स्वरूप जामुन, सहजन, अमरुद, नीम, सागौन, शीशम, सिल्वर ओक, आंवला, कंजी, आम, अनार, बेलपत्थर, बकैन, तुलसी, बरगद, पीपल, बेल, महुआ, कटहल, पाकड़, महागोनी, लीची, नींबू समेत कई प्रजातियों के पौधे प्रदान किए।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार