UP : नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का बड़ा एक्शन! 200 से अधिक बागी प्रत्याशियों को पार्टी से किया निष्कासित, इस वजह से लिया फैसला
200 rebel BJP workers expelled from the party in UP: 200 से अधिक बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।
Former Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat is responsible for UP
200 rebel BJP workers expelled from the party in UP : लखनऊ। यूपी में निकाय चुनाव का आगाज पहले ही हो चुका है। इस चुनाव में अगर मुकाबले की बात करें तो बीजेपी और सपा के बीच चुनावी जंग होगी। सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं बीजेपी ने अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बड़ा एक्शन लिया है। निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ स्वयं या परिवार के किसी सदस्य को चुनाव मैदान में उतारने वाले बागियों के निष्कासन का क्रम सोमवार भी जारी रहा।
200 rebel BJP workers expelled from the party in UP : लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर सहित कुछ अन्य जिलों से 200 से अधिक बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। सोमवार को हुए निष्कासन को जोड़कर अब तक करीब 500 बागी प्रत्याशियों को भाजपा ने निष्कासित कर दिया है।
200 rebel BJP workers expelled from the party in UP : सोमवार को लखनऊ से 35, प्रयागराज से 27, हरदोई से 4, सहारनपुर से 10, देवरिया से 21, सोनभद्र से 24 तथा गोंडा से 6 बागी नेताओं के निष्कासन की सूचना मिली। कुछ अन्य जिलों से भी बागियों के निष्कासन की बातें बताई जा रही हैं।

Facebook



