लुका-छिपी खेलते कार में लॉक हुई 4 साल की बच्ची, तड़पकर हुई मौत, माता पिता जरूर पढ़ें ये खबर

4 year old girl locked in car : वह काफी देर तक लॉक खोलने की कोशिश करती रही। लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घरवालों ने काफी देर बीत जाने पर खोजबीन शुरू की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

लुका-छिपी खेलते कार में लॉक हुई 4 साल की बच्ची, तड़पकर हुई मौत, माता पिता जरूर पढ़ें ये खबर

Bareilly News

Modified Date: May 26, 2023 / 06:18 pm IST
Published Date: May 26, 2023 2:54 pm IST

Bareilly News : बरेली। यूपी के बरेली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खेल-खेल में 4 साल की एक मासूम बच्ची की जान चली गई। घर के पास दोस्तों के साथ लुका छुपी का खेल खेलते हुए बच्ची कार के अंदर चली गई, जहां अंदर से दरवाजा लॉक हो गया। वह काफी देर तक लॉक खोलने की कोशिश करती रही। लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घरवालों ने काफी देर बीत जाने पर खोजबीन शुरू की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

यह घटना बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव की है। बच्ची की पहचान माही सक्सेना के तौर पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपनी उम्र के बच्चों के साथ खेलने के लिए गई हुई थी। काफी देर बाद जब बच्चे नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। घटना के समय मां-बाप अपने अपने काम से घर के बाहर थे और दादी घरेलू कामकाज में व्यस्त थीं।

किसी ने पास में ही खड़ी गाड़ी के अंदर झांक कर देखा

यह घटना शाम के समय हुई। माही बच्चों के साथ खेल रही थी। सभी बच्चे आपस में उछल कूद करने के बाद अपने अपने घर पहुंच गए। लेकिन अंधेरा होने पर जब माही का पता नहीं चला तो दौड़ भाग शुरू हुई। किसी ने पास में ही खड़ी गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो बच्ची अंदर पड़ी हुई दिखी। परिजन के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

कुंवर सिंह और सुनीता के 3 बच्चों में माही सबसे छोटी थी। घटना के बाद रामगंगा किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बरेली ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस मामले में अभी तक परिवार की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। हमने परिस्थिति और परिवार की मुश्किल समय को देखते हुए किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई के लिए दबाव नहीं दिया।

read more:  मिस्टर इंडिया रहे प्रेमराज अरोड़ा कानिधन, वॉशरूम में इस हाल में मिला शव 

read more:  30 मई से शुरू होगा प्रदेश में भाजपा का जनसंपर्क अभियान, पूर्व सीएम ने साधा निशाना

पीएम मोदी के कार्यकाल पर आईबीसी24 चला रहा है महापोल ! इस पोल में शामिल होकर आप भी अपनी राय जरूर दें। हम आपके फैसले को रात 9 बजे IBC24 न्यूज में दिखाएंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com