लुका-छिपी खेलते कार में लॉक हुई 4 साल की बच्ची, तड़पकर हुई मौत, माता पिता जरूर पढ़ें ये खबर
4 year old girl locked in car : वह काफी देर तक लॉक खोलने की कोशिश करती रही। लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घरवालों ने काफी देर बीत जाने पर खोजबीन शुरू की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
Bareilly News
Bareilly News : बरेली। यूपी के बरेली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां खेल-खेल में 4 साल की एक मासूम बच्ची की जान चली गई। घर के पास दोस्तों के साथ लुका छुपी का खेल खेलते हुए बच्ची कार के अंदर चली गई, जहां अंदर से दरवाजा लॉक हो गया। वह काफी देर तक लॉक खोलने की कोशिश करती रही। लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घरवालों ने काफी देर बीत जाने पर खोजबीन शुरू की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
यह घटना बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव की है। बच्ची की पहचान माही सक्सेना के तौर पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपनी उम्र के बच्चों के साथ खेलने के लिए गई हुई थी। काफी देर बाद जब बच्चे नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। घटना के समय मां-बाप अपने अपने काम से घर के बाहर थे और दादी घरेलू कामकाज में व्यस्त थीं।
किसी ने पास में ही खड़ी गाड़ी के अंदर झांक कर देखा
यह घटना शाम के समय हुई। माही बच्चों के साथ खेल रही थी। सभी बच्चे आपस में उछल कूद करने के बाद अपने अपने घर पहुंच गए। लेकिन अंधेरा होने पर जब माही का पता नहीं चला तो दौड़ भाग शुरू हुई। किसी ने पास में ही खड़ी गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो बच्ची अंदर पड़ी हुई दिखी। परिजन के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुंवर सिंह और सुनीता के 3 बच्चों में माही सबसे छोटी थी। घटना के बाद रामगंगा किनारे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बरेली ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस मामले में अभी तक परिवार की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है। इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। हमने परिस्थिति और परिवार की मुश्किल समय को देखते हुए किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई के लिए दबाव नहीं दिया।
read more: मिस्टर इंडिया रहे प्रेमराज अरोड़ा कानिधन, वॉशरूम में इस हाल में मिला शव
read more: 30 मई से शुरू होगा प्रदेश में भाजपा का जनसंपर्क अभियान, पूर्व सीएम ने साधा निशाना
पीएम मोदी के कार्यकाल पर आईबीसी24 चला रहा है महापोल ! इस पोल में शामिल होकर आप भी अपनी राय जरूर दें। हम आपके फैसले को रात 9 बजे IBC24 न्यूज में दिखाएंगे।

Facebook



