उत्तर प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 49 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 49 लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 05:26 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 5:26 pm IST

लखनऊ (उप्र), 23 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बुधवार रात को आए तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के बाद बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक के बीच कम से 49 लोगों की मौत हो गयी। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

राहत आयुक्त कार्यालय के लखनऊ स्थित एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, 21 मई की रात आठ बजे से 22 मई 2025 को शाम चार बजे के बीच उत्तर प्रदेश में बारिश और तूफान से संबंधित घटनाओं के कारण कम से कम 49 लोगों की मौत हो गयी।

इसके अनुसार 21 और 22 मई की मध्यरात्रि में राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।

एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र के मुताबिक कई जिलों में पेड़ गिरने, दीवारों और छतों के ढहने और आकाशीय बिजली गिरने के कारण ये मौतें हुई हैं।

राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा मौतें कासगंज (पांच), फतेहपुर (पांच), मेरठ (चार) और औरैया (चार) जिलों में हुई।

इसके अलावा बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, कन्नौज, कानपुर नगर, एटा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, इटावा, कानपुर, अलीगढ़, हाथरस, चित्रकूट, आंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़ और उन्नाव में भी मौत की खबर है।

राहत आयुक्त कार्यालय ने जिला अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को सहायता और अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है।

भाषा आनन्‍द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)