उप्र के जिलों में उड़द खरीद के लिए खोले जा रहे 50 केंद्र
उप्र के जिलों में उड़द खरीद के लिए खोले जा रहे 50 केंद्र
लखनऊ, 12 दिसंबर (भाषा) किसानों के लिए उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में उड़द खरीद के लिए नेफेड के द्वारा 50 सेंटर खोले जा रहे हैं। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार इन केंद्रों पर किसान अपना उत्पाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 7,800 प्रति क्विंटल पर बेच सकेंगे। बयान के अनुसार इसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है और खरीद जल्द ही आरंभ की जाएगी। बयान के अनुसार साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसान को उपज बेचने के तीन कार्य दिवसों के भीतर भुगतान सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित हो जाए।
बयान के अनुसार नेफेड की ओर से चलाई जा रही ‘आत्मनिर्भर दाल योजना’ के तहत किसानों से 29 जनवरी 2026 तक सीधी खरीद की व्यवस्था की गई है। बयान के अनुसार इससे ना सिर्फ उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित होगा, बल्कि बिचौलियों की भूमिका भी समाप्त होगी।
नेफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने बताया कि प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल के निर्देशन में पूरी प्रक्रिया को तेज, सरल और किसान-केन्द्रित तरीके से चलाया जा रहा है, जिससे प्रदेश का हर किसान इस योजना का हकदार बने।
उड़द उत्पादन वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए ललितपुर, झांसी, महोबा, जालौन, हमीरपुर, बदायूं, बरेली, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रामपुर, संभल, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सोनभद्र, सीतापुर, शाहजहांपुर में खरीद की तैयारी पूरी कर ली गई है।
भाषा आनन्द अमित
अमित

Facebook



