अलग- अलग हादसों में दो सगे भाइयों समेत 6 लोगों की हुई मौत, त्योहार का जश्न बदला मातम में

6 people died in road accidents :  होली के दिन जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो सगे भाइयों समेत छह लोगों की मौत हो गयी।

अलग- अलग हादसों में दो सगे भाइयों समेत 6 लोगों की हुई मौत, त्योहार का जश्न बदला मातम में

Road Accident In Bemetara

Modified Date: March 9, 2023 / 06:59 pm IST
Published Date: March 9, 2023 6:50 pm IST

इटावा : 6 people died in road accidents :  होली के दिन जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो सगे भाइयों समेत छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने गुरूवार को इनकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बल्ले बल्ले! वेतन में हुई भारी वृद्धि, प्रदेश सरकार ने किया ऐलान

6 people died in road accidents : पुलिस के मुताबिक, बुधवार की शाम राज कुमार (21), उसका भाई अंकुश कुमार (20) और दोस्त मनीष कुमार (20) बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी नगला जागे गांव के पास इटावा-कचौरा रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। सिविल लाइंस थाने के प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

 ⁠

यह भी पढ़ें : यहां हुए भीषण भूस्खलन में 30 लोगों की मौत, कई अब भी लापता,शव मिलने का सिलसिला जारी 

6 people died in road accidents : वर्मा ने बताया कि इटावा-सराय भूपत मार्ग पर पंचशील पुलिस चौकी के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी।उन्होंने बताया कि अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार संजय कुमार (30) और मुस्तफा (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुस्तफा का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। उसराहार थाने के थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया कि उसराहार सरसई मार्ग पर एक अन्य दुर्घटना में कुलदीप कुमार (25) की मोटरसाइकिल के सरसई गांव के पास एक सड़क किनारे खंभे से टकरा जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस सभी मामलों में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.