बुलंदशहर में ट्रक से 960 किलोग्राम गांजा बरामद

बुलंदशहर में ट्रक से 960 किलोग्राम गांजा बरामद

बुलंदशहर में ट्रक से 960 किलोग्राम गांजा बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: November 30, 2021 4:43 pm IST

बुलंदशहर, 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने सोमवार की रात एक स्वराज माजदा ट्रक से 960 किलोग्राम गांजा बरामद किया, है जिसकी कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी गया है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि कल रात मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ मादक तस्कर एक वरना गाड़ी तथा ट्रक से आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से गांजा तस्करी कर आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने अवरोधक लगाकर जांच शुरू की तभी पुलिस ने तेज गति से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया लेकिन वह फरार हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसके पीछे आ रहे ट्रक को रोका, उसमें सवार दो लोगों ने फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

 ⁠

सिंह ने बताया कि जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें 960 किलोग्राम गंजा मिला जिसकी बाजार में कीमत 1.30 करोड़ रुपये है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अलीगढ़ निवासी प्रदीप कुमार और मैनपुरी निवासी अजय सिंह के तौर पर की गई है और इनके पास से एक-एक देसी तमंचा व कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि कार सवार इनके पांच साथियों की तलाश की जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में