UP Crime News | Photo Credit: IBC24
बांदा: UP Crime News बांदा जिले के चिल्ला क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकार तीन साल की बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में बताया कि चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत तीन जून को एक युवक ने अपने पड़ोसी की तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म किया था और पीड़ित बच्ची की बुधवार को कानपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
UP Crime News इसके मुताबिक, परिजनों ने बृहस्पतिवार को बच्ची के शव का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन साल की बच्ची गत तीन जून को शाम चार बजे से अपने घर से लापता थी और पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।
शादीशुदा युवक सुनील निषाद ने टॉफी और पान मसाला लाने का झांसा देकर उसे अपने घर बुलाया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब वह बेहोश हो गई तो आरोपी ने उसे मछली रखने वाले थर्माकोल के बॉक्स में भरकर साइकिल पर रख लिया और गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर जंगल में मरा समझकर फेंक दिया। पुलिस ने बच्ची को घायल अवस्था में जंगल से बरामद कर उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था और इस मामले में पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले युवक सुनील निषाद (24) को जंगल से ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि चूंकि इलाज के दौरान बुधवार को बच्ची की मौत हो गई है ,लिहाजा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जेल में निरुद्ध आरोपी के खिलाफ अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी।