UP Breaking News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने ली चार साल के बच्चे जान, क्लिनिक बंद कर फरार हुआ आरोपी

UP Breaking News: झोलाछाप डॉक्टर की कथित लापरवाही से डायरिया का इलाज कराने गए चार साल के बच्चे की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 10:02 AM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 10:06 AM IST

UP Breaking News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने ली चार साल के बच्चे जान।
  • घटना के बाद क्लिनिक बंद कर फरार हुआ आरोपी।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की पुलिस की जांच।

एटा: UP Breaking News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अवागढ़ क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से डायरिया का इलाज कराने गए चार साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवागढ़ थाना क्षेत्र के मदपुरा गांव निवासी हिमांशु उर्फ ​​हर्ष (चार) को डायरिया होने पर परिजन टूंडला रोड स्थित रानी अवंती बाई स्कूल के सामने स्थित राजपूत क्लिनिक ले गए।

यह भी पढ़ें: Raipur Dead Body Found: रायपुर के इस इलाके में बंद बोरे में मिली लाश.. मर्डर के बाद ठिकाने लगाने की आशंका, इन्वेस्टिगेशन शुरू

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप

UP Breaking News:  परिजनों का आरोप है कि क्लिनिक पर मौजूद कथित डॉक्टर ने बिना जांच किए ही बच्चे को ग्लूकोज चढ़ाना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि डेढ़ बोतल ग्लूकोज चढ़ते ही बच्चे की हालत अचानक गंभीर हो गई। इसने कहा कि हालत बिगड़ने पर डॉक्टर घबरा गया और परिजनों को बच्चे को घर ले जाने की बात कही तथा क्लिनिक बंद कर फरार हो गया। सूत्रों के मुताबिक, घर पहुंचते ही बच्चे की मौत हो गई। कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।