Etah Double Murder News: बॉयफ्रेंड के साथ छत पर इस हाल में थी बेटी, देखकर पिता के उड़े होश, फिर हो गया ये कांड

Etah Double Murder News: बॉयफ्रेंड के साथ छत पर इस हाल में थी बेटी, देखकर पिता के उड़े होश, फिर हो गया ये कांड Love Couple Honour Killing

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 06:20 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 06:22 PM IST

Etah Girlfriend boyfriend Double Murder News/Image Source: symbolic

HIGHLIGHTS
  • एटा में ऑनर किलिंग
  • प्रेमी युगल की धारदार हथियार से हत्या
  • माता-पिता गिरफ्तार

एटा: Etah Double Murder News:  उत्तर प्रदेश के एटा जिले में प्रेम संबंधों के कारण एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जैथरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सुहागपुर में परिजनों ने प्रेमी युगल को धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रेमिका शिवानी से मिलने पहुंचे उसके प्रेमी दीपक को परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में देखा। गुस्से और तथाकथित “इज्जत” के नाम पर दोनों पर ताबड़तोड़ वार किए गए। इस घटना में दीपक और शिवानी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रेमी युगल की ऑनर किलिंग (Etah Love Killing News)

Etah Double Murder News:  घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। आरोपी परिजन घर छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही जैथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। एसएसपी एटा, श्याम नारायण सिंह ने बताया किमामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह ऑनर किलिंग जैसा प्रतीत होता है। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Etah Double Murder News:  पुलिस ने मृतका शिवानी के माता-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं परिवार के अन्य सदस्य और संभावित आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। गांव में इस दोहरे हत्याकांड के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग सहमे हुए हैं और चारों तरफ इस वारदात की चर्चा है। प्रेम संबंधों को लेकर समाज में फैली संकीर्ण सोच और तथाकथित “इज्जत” के नाम पर हुई इस हत्या ने एक बार फिर कानून और इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें

"Eta Love Killing News" में घटना कब और कहाँ हुई?

यह घटना उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी सुहागपुर में हुई।

"Eta Couple Murder Case" में आरोपी कौन हैं और उनकी स्थिति क्या है?

प्रेमी-प्रेमिका के परिजन ही आरोपी हैं। मृतका के माता-पिता को हिरासत में लिया गया है जबकि अन्य सदस्य फरार हैं।

"UP Honour Killing News" घटना पर पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।