असामाजिक तत्वों ने भगवान शंकर की मूर्ति खंडित की, मामला दर्ज

असामाजिक तत्वों ने भगवान शंकर की मूर्ति खंडित की, मामला दर्ज

असामाजिक तत्वों ने भगवान शंकर की मूर्ति खंडित की, मामला दर्ज
Modified Date: June 4, 2025 / 11:24 pm IST
Published Date: June 4, 2025 11:24 pm IST

आगरा (उप्र), चार जून (भाषा) जिले के एत्माद्दौला थानाक्षेत्र के हनुमान नगर स्थित श्मशान घाट पर मंगलवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान शंकर की मूर्ति खंडित करने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह इसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। पुलिस ने बताया कि बाद में प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 ⁠

एत्माद्दौला थाना प्रभारी सर्वेश दुबे ने बताया कि हनुमान नगर के श्मशान में चबूतरे पर खुले में मूर्ति थी। स्थानीय लोगों ने मूर्ति खंडित किये जाने की सूचना दी तो दूसरी मूर्ति वहां लगा दी गई।

उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर अमित

अमित


लेखक के बारे में