बांदा में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बांदा में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बांदा में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Modified Date: December 27, 2025 / 02:48 pm IST
Published Date: December 27, 2025 2:48 pm IST

बांदा (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) बांदा जिले के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और मटौंध थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश पुलिस की सरकारी राइफल लूटने के मामले में पिछले 13 सालों से फरार था। मुठभेड़ में उसके दाहिने पैर में गोली लगी है।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात एसओजी और मटौंध थाने की पुलिस टीम भूरागढ़ बाईपास स्थित सोना बालू खदान के नजदीक वाहनों की जांच कर रही थी। शिवराज ने बताया कि इसी दौरान शराब पी रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने टोका तो वह पुलिस बल पर तमंचे से गोली चलाकर भागने लगा।

 ⁠

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एएसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश की पहचान चित्रकूट जिले के खोह गांव निवासी संदीप के रूप में हुई।

चित्रकूट पुलिस के अनुसार, संदीप को आठ अगस्त, 2012 को कर्वी न्यायालय में पेशी के बाद बांदा कारागार वापस ले जाया जा रहा था तभी उसने सिपाही की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसकी सरकारी राइफल लूट ली और फरार हो गया। इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक स्तर से उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश संदीप को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से छुट्टी मिलने के बाद उसे सक्षम न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।

भाषा सं आनन्द पवनेश संतोष

संतोष


लेखक के बारे में