UP Road Accident News: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, मौके पर हुई दो लोगों की मौत

UP Road Accident News: कन्नौज में बालू से लदे डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2025 / 09:56 AM IST
,
Published Date: June 25, 2025 9:50 am IST
UP Road Accident News: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, मौके पर हुई दो लोगों की मौत
HIGHLIGHTS
  • तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला।
  • मौके पर हुई दोनों युवकों की मौत।
  • नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम।

कन्नौज: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में बालू से लदे डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी बताया कि, घटना से नाराज ग्रामीणों ने बालू लेने जा रहे तीन अन्य डंपरों पर पथराव किया और मृत युवकों के शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अजय कुमार ने बुधवार को बताया कि गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में गुगरापुर क्षेत्र के संयोगिता मार्ग पर पडआपुर गांव के पास मंगलवार रात बालू से लदे एक डंपर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार प्रभाकांत (22) और अजय वर्मा (20) की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक अपना वाहन लेकर भाग गया।

यह भी पढ़ें:  Sana Khan Mother Saeeda Dies: बिग बॉस की इस हसीना को लगा बड़ा झटका, मां के निधन से बुरी तरह टूटी, शेयर किया इमोशनल नोट 

ग्रामीणों ने पथराव के बाद जाम किया रास्ता

UP Road Accident News:  उन्होंने बताया कि नाराज ग्रामीणों ने बालू लादने जा रहे डंपरों पर पथराव कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया तथा सड़क पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। कुमार ने बताया कि उन्होंने गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे को डंपर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिये। उसके बाद देर रात 11 बजे जाम खुला सका। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन ठेकेदार तय किए गए खनन ठेके से अधिक बालू निकालते हैं। लगभग 20 दिन पहले भी एक युवक की डंपर की टक्कर से मौत हुई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।