UP Road Accident News: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर हुई दो युवकों की मौत
UP Road Accident News: प्रतापगढ़ में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।
UP Road Accident News | Photo Credit: IBC24 File Photo
- तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर।
- हादसे में दो युवकों की हुई मौके पर मौत।
- पुलिस ने दोनों शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
प्रतापगढ़: UP Road Accident News: प्रतापगढ़ ज़िला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर अंतू थाना क्षेत्र के अमेठी चिलबिला मार्ग पर स्थित लोहिया नगर बाज़ार में शुक्रवार शाम सात बजे एक तेज रफ्तार डंपर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
UP Road Accident News: पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने देर शाम बताया कि थाना अंतू क्षेत्र के पश्चिम गांव निवासी आदित्य विश्वकर्मा (19) व मनोज विश्वकर्मा (23) मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोहिया नगर बाज़ार आए थे, जहां एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
लाल ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Facebook



