बांदा में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खुद को गोली मारकर जान दे दी

बांदा में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खुद को गोली मारकर जान दे दी

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 07:18 PM IST

बांदा (उप्र), दो मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले में शुक्रवार को पत्नी से विवाद के बाद 28 वर्षीय युवक ने कथित रूप से खुद को तमंचे से गोली मारकर जान दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नरैनी क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के रीगा गांव में शुक्रवार को पत्नी से विवाद के बाद हबीब (28) नामक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते के साथ घटनास्थल की जांच की और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

सीओ ने बताया कि घटनास्थल से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है जिसे जब्त कर लिया गया है।

भाषा सं जफर संतोष

संतोष