एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या की

एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या की

एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या की
Modified Date: December 1, 2023 / 03:39 pm IST
Published Date: December 1, 2023 3:39 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में सिखेडा थानाक्षेत्र के बहादुरपुर गांव में शुक्रवार सुबह 20 वर्षीय एक महिला की उसके पिता ने कथित रूप से हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि प्रियांशी (20) की उसके पिता ने कथित रूप से गला काटकर हत्या कर दी । पिता को उसके प्रेम संबंध से आपत्ति थी ।

पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने पत्रकारों को बताया कि यह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गयी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रियांशी के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

प्रियांशी गांव के ही एक युवक से प्यार करती थी लेकिन उसके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार सुबह तीखी बहस के बाद उसके पिता धर्मपाल ने उसका गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने परिवार का नाम खराब करने के लिए अपनी बेटी की हत्या करने की बात कबूल कर ली है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रियांशी और उसके कथित प्रेमी दोनों एक ही जाति के हैं।

भाषा सं जफर राजकुमार


लेखक के बारे में