उत्तर प्रदेश के बरेली में निजी अस्पताल से एक माह के बच्चे का अपहरण

उत्तर प्रदेश के बरेली में निजी अस्पताल से एक माह के बच्चे का अपहरण

उत्तर प्रदेश के बरेली में निजी अस्पताल से एक माह के बच्चे का अपहरण
Modified Date: July 1, 2024 / 04:37 pm IST
Published Date: July 1, 2024 4:37 pm IST

बरेली (उप्र) एक जुलाई (भाषा) बरेली शहर के एक निजी अस्पताल से सोमवार सुबह एक माह के बच्चे का अपहरण हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता सुशील कुमार की शिकायत पर नयी भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 97 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि पीलीभीत जिले के थाना सुनगढ़ी निवासी कुमार ने 28 जून को अपने बच्चे इंद्रजीत को दोहरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजे अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) वार्ड से बच्चे के लापता होने की सूचना मिली और स्थानीय पुलिस सुबह से ही बच्चे की तलाश कर रही है।

पांडे ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के तहत बरेली जिले में यह पहली प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में