UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 09:41 PM IST

Noida Road Accident/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • टिहरी के देवप्रयाग में 250 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन
  • देहरादून के तीन युवकों की दर्दनाक मौत
  • SDRF ने खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला

नई टिहरी: UP Road Accident उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों युवक देहरादून के रहने वाले थे। देवप्रयाग थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास हुई दुर्घटना की जानकारी सोमवार को उस समय मिली, जब हादसे में मारे गए एक युवक की मां ने पुलिस से अपने बेटे व उसके साथियों को ढूंढने की गुहार लगायी।

UP Road Accident बुटोला ने बताया कि देहरादून के डोईवाला क्षेत्र की रहने वाली बबली कौर ने देवप्रयाग की बछेलीखाल पुलिस चौकी में सोमवार सुबह आकर बताया कि उसका पुत्र मोहन सिंह (25), पिकअप वाहन मालिक प्रवीण राठौर (25) और ताराचंद्र (24) 25 अक्टूबर की रात को कुआंवाला स्थित एशियन पेंट्स के गोदाम से पेंट की बाल्टियां व पुट्टी के कट्टे लेकर चमोली जिले के गोपेश्वर के लिए निकले थे।

कौर ने बताया कि उन्हें 26 अक्टूबर की सुबह गोपेश्वर पहुंचना था लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह से मोहन फोन नहीं उठा रहा था और अब उसका फोन भी बंद आ रहा है। कौर ने यह भी बताया कि देहरादून की लालतप्पड़ पुलिस चौकी के जरिए बेटे की अंतिम लोकेशन साकनीधार क्षेत्र के आसपास की मिली, जिसके बाद वह उसकी तलाश में यहां पहुंची।

बुटोला ने बताया कि तलाश के दौरान तोताघाटी के पास सड़क किनारे दो पैरापेट टूटे हुए मिले। उन्होंने बताया कि नीचे खाई की तरफ पेंट व पुट्टी का सामान बिखरा हुआ दिखा और लगभग 250 मीटर गहरी खाई में एक पिकअप वाहन के हिस्से दिखाई दिए। पुलिस ने बताया कि इसके बाद राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने खाई में उतरकर तीनों युवकों के शव बाहर निकाले।

इन्हें भी पढ़े:-

Ram Mandir News: भक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य, अब नहीं होगी कोई असुविधा 

Morena Crime News: रिटायर्ड शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण, 24 घंटे बाद इस हाल में सड़क किनारे मिला, इलाके में फैली सनसनी

हादसा कहां हुआ था?

यह हादसा उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास हुआ।

इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक युवक कहां के रहने वाले थे?

तीनों युवक देहरादून जिले के रहने वाले थे।