पुलिस की एक जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, वाहन चालक की मौत…
पुलिस की एक जीप हुई दुर्घटनाग्रस्त, वाहन चालक की मौत : A police jeep met with an accident, the driver died.
AAP state vice president left party
बांदा । बांदा जिले के चिल्ला क्षेत्र में बुधवार को पुलिस की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में जीप चालक की मौत हो गयी तथा एक सिपाही घायल हो गया। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि पुलिस की डायल 112 सेवा की एक जीप चिल्ला थाना क्षेत्र में अतरहट गांव के नजदीक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे जीप चालक होमगार्ड्स जवान राम नरेश (48) की मौत हो गयी।
यह भी पढ़े : गुरुवार को बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, जातकों की तरक्की में लगेंगे चार चांद, छप्पड़ फाड़ के बरसेगा धन
उन्होंने बताया कि जीप में सवार एक सिपाही भी घायल हुआ है, उसकी आंख और नाक में चोटें आयी हैं। मिश्रा के अनुसार घायल सिपाही खतरे से बाहर है तथा चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।
यह भी पढ़े : #बतंगड़ः मणिपुर ने मोदी सरकार की एक और यूएसपी पर लगाया डेंट

Facebook



