Owaisi on Jama Masjid in Sambhal: संभल की जामा मस्जिद के पास वक्फ की जमीन पर बनाई जा रही पुलिस चौकी, ओवैसी ने खतरनाक माहौल के लिए मोदी-योगी को बताया जिम्मेदार

Owaisi on Jama Masjid in Sambhal: ओवैसी ने कहा कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी बन रही है, उसे वक्फ की जमीन बताते हुए कुछ दस्तावेज दिखाए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा कि प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है।

Owaisi on Jama Masjid in Sambhal: संभल की जामा मस्जिद के पास वक्फ की जमीन पर बनाई जा रही पुलिस चौकी, ओवैसी ने खतरनाक माहौल के लिए मोदी-योगी को बताया जिम्मेदार
Modified Date: December 31, 2024 / 05:31 pm IST
Published Date: December 31, 2024 5:27 pm IST

संभल: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से शुरू हुआ बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी के निर्माण पर अब एमआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़ा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी लपेट लिया है। ओवैसी ने यहां तक कह दिया कि पीएम मोदी और सीएम योगी संभल में खतरनाक माहौल बनाने के लिए जिम्मेदार हैं।

Owaisi on Jama Masjid in Sambhal, ओवैसी ने कहा कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी बन रही है, उसे वक्फ की जमीन बताते हुए कुछ दस्तावेज दिखाए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा कि प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। (Owaisi on Jama Masjid in Sambhal)ओवैसी का इशारा जामा मस्जिद के पहले से संरक्षित स्मारक होने की तरफ है।

वक्फ की जमीन पर बनाई जा रही पुलिस चौकी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ओवैसी ने लिखा कि संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। ओवैसी ने आगे लिखा कि पीएम मोदी और सीएम योगी संभल में खतरनाक माहौल बनाने के ज़िम्मेदार हैं।

 ⁠

एक अन्य पोस्ट में ओवैसी ने कुछ दस्तावेजों को दिखाते हुए लिखा कि यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है। यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को कानून का कोई एहतराम नहीं है। ओवैसी ने जो दस्तावेज पोस्ट किया है वह उर्दू में है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. ओवैसी ने संभल की जामा मस्जिद पर क्या बयान दिया है?

ओवैसी ने कहा है कि जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर किया जा रहा है। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराते हुए खतरनाक माहौल बनाने का आरोप लगाया है।

2. क्या जामा मस्जिद की जमीन वक्फ की है?

ओवैसी ने कुछ दस्तावेज पेश किए हैं, जिनमें जमीन को वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद के तहत दर्ज बताया गया है। उनका कहना है कि यह वक्फ की संपत्ति है।

3. प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत क्या निर्माण प्रतिबंधित है?

जी हां, प्राचीन स्मारक अधिनियम के अनुसार संरक्षित स्मारकों के पास किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। ओवैसी ने इसी कानून का हवाला देते हुए पुलिस चौकी के निर्माण पर सवाल उठाए हैं।

4. “Owaisi on Jama Masjid in Sambhal” के बयान के बाद क्या विवाद बढ़ा है?

जी हां, ओवैसी के इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दस्तावेज साझा कर सरकार पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

5. क्या यूपी सरकार ने ओवैसी के आरोपों का जवाब दिया है?

अब तक सरकार की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, विवाद को देखते हुए प्रशासनिक और कानूनी पहलुओं की समीक्षा की जा सकती है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com