Sex Racket in UP: बाहर से होटल में लगा था ताला, अंदर सजा था जिस्म का बाजार, नजारा देखकर पुलिस के भी उड़े होश

Sex Racket in UP: बाहर से होटल में लगा था ताला, अंदर सजा था जिस्म का बाजार, नजारा देखकर पुलिस के भी उड़े होश

Sex Racket in UP: बाहर से होटल में लगा था ताला, अंदर सजा था जिस्म का बाजार, नजारा देखकर पुलिस के भी उड़े होश

Uttar Pradesh Sex Racket. Image- IBC24 News File

Modified Date: August 20, 2025 / 03:57 pm IST
Published Date: August 20, 2025 3:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हर्रैया थाना क्षेत्र के महूघाट बाजार स्थित होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट
  • 3 युवक और 3 युवतियां पुलिस की गिरफ्त में आए
  • पुलिस की महिला व पुरुष टीम ने छापा मारकर पूरे नेटवर्क की जांच शुरू की

बस्ती: Sex Racket in UP देश के कई शहरों में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट का कारोबार तेज से फलफुल रहा है। पुलिस की तमाम कोाशिशों के बाद भी ये काला कारोबार लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस अलग अलग क्षेत्रों से सेक्स रैकेट का खुलासा कर रही है। इसी बीच एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बस्ती में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन युवक और तीन युवतियों को दबोचा है।

Naxalite Leader Surrender in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन को बड़ा झटका.. DVCM समेत डॉ सुकलाल समेत 8 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, किया आत्मसमर्पण

Sex Racket in UP मिली जानकारी के अनुसार, मामला हर्रैया थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक होटल में बाहर से ताला बंद कर दिया गया था, लेकिन अंदर सेक्स रैकेट का काला कारोबार चल रहा था। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर यहां दबिश दी। जिसमें पुलिस ने तीन युवती व तीन युवकों को गिरफ्तार कर ली है। पुलिस ने सभी को थाने में लगाकर पु​छताछ कर रही है।

 ⁠

Read More: Mahasamund News: 20 साल से बदहाली झेल रहा माता कर्मा गर्ल्स कॉलेज, न लाइब्रेरी, न लैब, न हॉस्टल, छात्राएं कुर्सी तक लाती हैं घर से

आपको बता दें कि जिस होटल पर पुलिस ने छापेमारी की वह महूघाट बाजार में स्थित है। एसएचओ हर्रैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर दबिश दी गई। मौके पर मिले लोगों से पूछताछ जारी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। महूघाट स्थित एक मकान में चल रहे होटल पर संदिग्ध गतिविधियों की चर्चा काफी समय से चल रही थी। मंगलवार को पुलिस टीम को मुखबिर से कुछ सटीक जानकारी मिली। जिसके बाद शाम के वक्त थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह के साथ महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की टीम ने दबिश दी। टीम के यहां पहुंचते ही हड़कंप मच गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।