Mahasamund News: 20 साल से बदहाली झेल रहा माता कर्मा गर्ल्स कॉलेज, न लाइब्रेरी, न लैब, न हॉस्टल, छात्राएं कुर्सी तक लाती हैं घर से

Mahasamund News: 20 साल से बदहाली झेल रहा माता कर्मा गर्ल्स कॉलेज, न लाइब्रेरी, न लैब, न हॉस्टल, छात्राएं कुर्सी तक लाती हैं घर से

Mahasamund News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बुनियादी सुविधाएं नहीं।
  • हॉस्टल और किताबों की दिक्कत।
  • छात्राएं घटकर 360 रह गईं।

महासमुंद: Mahasamund News:  शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय जो जिले का एकमात्र गर्ल्स कॉलेज है पिछले 20 वर्षों से अव्यवस्थाओं के अंधकार में डूबा हुआ है। 2005 में स्थापित यह महाविद्यालय आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यहाँ पढ़ने वाली छात्राओं को न तो ढंग से बैठने की व्यवस्था है न पढ़ने के लिए पुस्तकें न प्रयोगशाला की सुविधा न खेल का मैदान और न ही रहने के लिए छात्रावास।

Read More : राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम और प्रेमी राज ने मोबाइल फोन से ऐसे रची हत्या की साजिश, क्राइम ब्रांच से मिली बड़ी जानकारी

Mahasamund News:  कॉलेज में मात्र 200 कुर्सी-टेबल हैं जबकि यहाँ पिछले वर्ष तक 560 छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं। संसाधनों की कमी के चलते छात्राएं कक्षा में बैठने के लिए दूसरे कमरों से रोज कुर्सी उठा कर लाती हैं। सुविधाओं की यह बदहाली इस वर्ष साफ दिखी जब छात्राओं की संख्या घटकर 360 पर आ गई। कॉलेज की लाइब्रेरी लगभग खाली है। छात्राओं को विषय से संबंधित किताबें बाहर से खुद खरीदनी पड़ती हैं जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ता है। वहीं विज्ञान विषय की छात्राओं के लिए प्रयोगशाला में न तो उपकरण पूरे हैं और न ही रसायन उपयोग योग्य। अधिकांश केमिकल एक्सपायर हो चुके हैं, जिससे प्रैक्टिकल कराना नामुमकिन हो गया है। कॉलेज शहर से करीब 4 किलोमीटर दूर स्थित है और वहां तक पहुंचने के लिए कोई समुचित परिवहन सुविधा नहीं है। गर्ल्स हॉस्टल की अनुपस्थिति छात्राओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है।

Read More : पति ने पत्नी की हत्या कर शव प्रयागराज में जलाया, लापता परिवार का रहस्य खुला, पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार

Mahasamund News:  दूर-दराज से आने वाली छात्राएं निजी होस्टल या किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही हैं, जिससे उनकी आर्थिक समस्याएं और बढ़ गई हैं। शौचालय की स्थिति इतनी खराब है कि कई बार छात्राएं दिनभर उनका उपयोग नहीं कर पातीं। कॉलेज में न तो कोई ऑडिटोरियम है जहाँ सांस्कृतिक या शैक्षणिक कार्यक्रम हो सकें और न ही कोई खेल मैदान। छात्राएं खेल-कूद और एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों से पूरी तरह वंचित हैं। कॉलेज के प्राचार्य ने भी हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि वे वर्षों से शासन-प्रशासन को पत्र लिख रहे हैं लेकिन कोई ठोस मदद नहीं मिल पाई है। संसाधनों के अभाव में छात्राओं की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

"शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद" में कौन-कौन सी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं?

कॉलेज में पर्याप्त कुर्सी-टेबल, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान, ऑडिटोरियम, छात्रावास और परिवहन सुविधा नहीं है।

क्या "शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद" में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है?

नहीं, कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल नहीं है, जिससे दूर-दराज की छात्राओं को निजी होस्टल में रहना पड़ता है।

"शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद" की लाइब्रेरी की क्या स्थिति है?

लाइब्रेरी में विषय से संबंधित किताबों की भारी कमी है, जिससे छात्राओं को किताबें बाहर से खरीदनी पड़ती हैं।

"शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद" की प्रयोगशाला में क्या समस्या है?

प्रयोगशाला में न तो पर्याप्त उपकरण हैं और न ही प्रयोग के लिए उपयोग योग्य रसायन मौजूद हैं।

क्या "शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद" तक पहुंचने के लिए परिवहन सुविधा है?

नहीं, कॉलेज शहर से 4 किलोमीटर दूर स्थित है और वहां तक कोई नियमित परिवहन व्यवस्था नहीं है।