उत्तर प्रदेश में 18 जुलाई से विशेष वन अभियान शुरू किया जाएगा

उत्तर प्रदेश में 18 जुलाई से विशेष वन अभियान शुरू किया जाएगा

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 07:21 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 07:21 PM IST

लखनऊ, 16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार वनीकरण अभियान के तहत विभिन्न जिलों में वनों के विकास के लिए 18 जुलाई को मिर्जापुर से एक विशेष अभियान शुरू करेगी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वन विभाग ने राज्य स्तरीय आयोजनों को लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है, जो पूरे मानसून सत्र में जारी रहेगा।

राज्य के विभिन्न वन प्रभागों को प्रमुख कार्यक्रम आयोजित करने और अलग-अलग वन स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बयान में कहा गया है कि जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि इन कार्यक्रमों को भव्य उत्सवों के रूप में मनाया जाए।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी के अनुसार, प्रभाग स्थानीय कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जबकि क्षेत्रीय या प्रभागीय मुख्य संरक्षक राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी होंगे।

बयान में कहा गया है कि यह पहल नौ जुलाई को राज्य के रिकॉर्ड-तोड़ वृक्षारोपण अभियान के बाद की गई है। तब एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए थे।

भाषा राजेंद्र खारी जोहेब

जोहेब