Bilaspur Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
सीतापुर: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन कई भीषण सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं, तो कई लोग गभीर रूप से घायल हो जाते हैं। कुछ हादसे तो ऐसे होते हैं, जिनके बारे में जानकर या सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही एक हादसा उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हुआ है। यहां रविवार रात सड़क किनारे खड़े चार बालको पर तेज रफ़्तार ट्रक पलट गया। इस हादसे में चारों बालकों की मौत हो गई।
UP Road Accident News: इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, यह हादसा रविवार देर रात सीतापुर जिले के रौसा थाना क्षेत्र के चहलारी गेट के पास हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े 4 किशोरों पर पलट गया। इस हादसे में चारों किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुन्ना (16), सूफियान (15), अल्ताफ (15) और अल्फाज (14) के रूप में हुई है, जो सभी बहराइच जिले के निवासी थे।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: भारत में एक और विमान हादसा! विमान में सवार थे 250 हज यात्री, देखिए वीडियो
UP Road Accident News: रौसा थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि, धान की भूसी से भरा एक ट्रक सीतापुर से बहराइच जा रहा था। पुल पर मुड़ते समय यह पलट गया और चार लोग इसके नीचे आ गए। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ये लोग सड़क के किनारे अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़े थे। ये चारों युवक शादी समारोह में शामिल होने मरूबेहड़ आए थे और आपस में बात कर रहे थे, तभी ट्रक पलट गया और उनके ऊपर गिर गया। स्थानीय निवासियों ने चारों किशोरो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।