Gorakhpur News: भाजपा सांसद रवि किशन को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, लुधियाना का रहने वाला है युवक

Gorakhpur News: भाजपा सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Gorakhpur News: भाजपा सांसद रवि किशन को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, लुधियाना का रहने वाला है युवक

Gorakhpur News/image source: IBC24 File Photo

Modified Date: November 4, 2025 / 01:15 pm IST
Published Date: November 4, 2025 1:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार।
  • पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है आरोपी।
  • युवक ने कॉल पर दी थी रवि किशन को जान से मारने की धमकी।

Gorakhpur News: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने मंगलवार को बताया कि सांसद रवि किशन को फोन कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी अजय कुमार यादव को गोरखपुर पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। वह लुधियाना के फतेहगढ़ इलाके का रहने वाला है।

एसीपी त्यागी के मुताबिक, यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने शराब के नशे में सांसद रवि किशन को फोन करके उन्हें धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि रवि किशन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने पिछली 30 अक्टूबर को उन्हें फोन करके धमकी दी थी कि अगर वह बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए आए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।

Gorakhpur News: एसीपी त्यागी ने बताया कि, इस सिलसिले में दर्ज कराई गई शिकायत पर जांच शुरू की गई और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए पंजाब के लुधियाना में यादव के ठिकाने के बारे में पता लगा जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि यादव का बिहार से कोई संबंध नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यादव ने वह धमकी व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते दी थी या किसी के प्रभाव में।

 ⁠

यह भी पढ़ें: SIR in Chhattisgarh: इन्हें नहीं दिखाना होगा किसी तरह का दस्तावेज, माने जायेंगे वैध मतदाता.. जानें SIR की पूरी प्रक्रिया 

यह भी पढ़ें: Kranti Gaur: ‘सीएम डॉ. मोहन यादव ने ऑलराउंडर क्रांति गौड़ को किया वीडियो कॉल, बोले- आपने देश और प्रदेश को गौरवांवित किया, जाने दोनों के बीच क्या हुई बात?

यह भी पढ़ें: Special Intensive Revision: एक नहीं बल्कि 3 बार आपके घर आएगा BLO.. जानें कैसे भरना होगा SIR का गणना पत्र और किन दस्तावेजों की होगी जरूरत..


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.