आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में लोगों से मिलकर समस्याएं सुनीं

आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में लोगों से मिलकर समस्याएं सुनीं

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 03:17 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 03:17 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वाले ‘‘दबंगों और माफिया’’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अधिकारियों को सोमवार को निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ये निर्देश यहां सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में आम जनता की शिकायतें सुनते हुए दिए। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि संपत्ति जबरन कब्जा करते पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में जनता से मुलाकात की। उन्होंने उपस्थित लोगों से बातचीत की, उनके आवेदन संबंधित अधिकारियों को सौंपे और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में अपने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और तत्परता से उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं।

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने समस्या लेकर आए लोगों से कहा, ‘‘घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराएंगे, सरकार सबकी भरपूर मदद करेगी।’’ बयान में कहा गया है कि कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यदि कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

बयान के अनुसार पारिवारिक विवाद के मामलों में उन्होंने अधिकारियों को दोनों पक्षों के साथ संवाद करके समाधान की राह निकालने के लिए निर्देशित किया।

बयान के अनुसार जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के खर्च का अनुमान लगाने की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी।

भाषा आनन्द मनीषा अमित

अमित